अलवर: मनसा माता के दर्शन के लिए मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ - अरावली की पहाड़ियां
अलवर. राजगढ़ में उपखंड क्षेत्र के जोनेटा गांव की अरावली की पहाड़ियों की गोद में स्थित मनसा माता के मंदिर पर शारदीय नवरात्र को लेकर चल रहे तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन दुर्गा अष्टमी को माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण बद्री प्रसाद बैंसला ने बताया कि दुर्गा अष्टमी को रविवार का दिन होने के चलते माता के दर्शनों के लिए अलसुबह से ही माता के मंदिर पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था. बता दें कि यह सिलसिला देर शाम तक ऐसे ही जारी रहेगा. माता के मंदिर पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता की प्रतिमा के समक्ष धूप, दीप, रोली, मोली, नारियल, अगरबत्ती, देसी घी पुआ, पूरी, खीर, दही, हलवा-पुरी, मक्खन, लड्डू-पेड़ा आदि का भोग लगाकर माता के मंदिर की परिक्रमा कर मत्था टेक मन्नत मांगी. मेले के मौके पर ग्रामीणों की ओर से माता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए ठंडे जल की प्याऊ लगाई. मेले पर माता के मंदिर के आस-पास खानपान, सिंगार, प्रसाद आदि की दुकाने भी लगी. जिन पर महिलाओं बच्चों ने जमकर खरीदारी की. यहां माता के मेले के मौके पर जोनेटा गांव की हरी-भरी पहाड़ियों में माता के जयकारे गुंजायमान रहे. मेले का समापन सोमवार को महानवमी पर होगा.