REET मेले में पहुंचे हजारों युवा, कहा- सरकार ने की बकवास व्यवस्था, मजबूरी में करना पड़ा हंगामा - Reet exam
अलवर के केंद्रीय बस स्टैंड और शहर में कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं है. सभी जगह पर युवाओं की भीड़ है. बस के गेट व खिड़की पर लटक कर युवाओं को सफर करना पड़ रहा है. अलवर से सबसे ज्यादा युवा जयपुर जा रहे हैं. साथ ही जोधपुर, बारां, टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों से अलवर आने वाले युवाओं ने कहा कि सरकार की बकवास व्यवस्था है. 3 दिन से वो खड़े-खड़े बसों में सफर कर रहे हैं. एक जगह से दूसरी जगह के लिए सीधी बस सेवा नहीं है. मजबूरी में टोंक व जयपुर में विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. इसके बाद रोडवेज ने बस की व्यवस्था की और वे अलवर पहुंचे हैं. अलवर में भी प्रशासन में सरकार ने रहने की व्यवस्था के दावे किए थे, लेकिन बस स्टैंड पर वो खड़े हुए हैं. अलवर से आगे जाने के लिए भी बसे नहीं मिल रही है.
Last Updated : Sep 25, 2021, 5:35 PM IST