फार्महाऊस से 70 मुर्गे और भैंसों की चोरी, वारदात CCTV में कैद - sirohi news in hindi
सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है. दो चोरों ने गण्का गांव में स्थित एक मुर्गा पालन केन्द्रों पर धावा बोला और फार्म हाऊस से करीब 70 मुर्गे-मुर्गियों और भैसों को चुराकर फरार हो गए. वहीं पूरी वारदात बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.