बदमाशों ने राह चलती महिला के गले से चेन तोड़ी - kota
कोटा के सांसद ओम बिरला के आवास के बाहर महिला के गले से बाइक सवार बदमाश मंगलसूत्र तोड़ कर ले गया. वहीं सांसद के घर के बाहर खड़े दो युवकों से महिला ने गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने महिला की मदद नहीं की.