पोकरण में 16 फरवरी को भारतीय वायुसेना की दिखेगी ऐसी ताकत...कि पाकिस्तान और चीन की सरक जाएगी फूंक - Rajasthan
जयपुर/नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना अपनी मारक क्षमता का नमूना इस साल और इसी महीने की 19 तारीख को पेश करेगा. इसको नाम दिया गया है 'वायु शक्ति 2019'. इसका प्रोमो वायुसेना ने लॉन्च कर दिया है. पिछले साल वायुसेना ने 'गगन शक्ति' के नाम से अभ्यास कार्यक्रम कर पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान को अपनी ताकत का एहसास कराया था.