घाटोल के नए बस स्टैंड का परिसर बना कूड़ादान...लोगों ने की नियमित सफाई की मांग - घाटोल(बांसवाड़ा)
बांसवाड़ा के घाटोल कस्बे में नया बना बस स्टैंड रखखाव के अभाव में कूड़ादान बनता जा रहा है. बस स्टैंड परिसर में नियमित सफाई नहीं होने से आसपास के लोग और असमाजिक तत्व कचरा परिसर में फेंककर चले जाते है. ग्रामीणों ने बस स्टैंड में नियमित सफाई करवाने और बस स्टैंड परिसर में लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की है.