डूंगरपुर में 24 से 28 सितंबर तक होगी राम कथा - ram story
डूंगरपुर में जैन आचार्य अनुभव सागर महाराज ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीराम कथा आयोजन को लेकर जानकारी दी. महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम, न्यायप्रिय के रूप में सबसे बड़ा नाम राम का ही आता है. राम किसी एक सम्प्रदाय से बंधे हुए नहीं थे. उन्होंने हमेशा ही न्याय और मानव के कल्याण के लिए काम किया है. महाराज ने कहा कि वर्तमान में हिंदुत्व, जैनत्व, शाकाहारी वर्ग बैकफुट पर जा रहा है और साधु होने के नाते समाज के हर वर्ग का उपदेश के माध्यम से आत्मकल्याण करना कर्तव्य बनता है. इसीलिए श्रीराम कथा का आयोजन रखा जा रहा है.