गरबा-डांडिया महोत्सव में प्रतिभागियों ने दर्शकों को झूमने पर कर दिया मजबूर - सीकर की ताजा खबर
सर्व सनातन समाज व गीता डांस एकेडमी के तत्वावधान में गरबा-डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना और मां जगदम्बा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माहेश्वरी स्कूल, द्वितीय स्थान सोनाली ग्रुप, तृतीय स्थान सीमा जोशी ग्रुप तथा चतुर्थ स्थान तेजल पारीक ग्रुप ने प्राप्त किया. जिन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.