जब कोबरा सांप से हुआ आमना-सामना...
पाली के जैतारण क्षेत्र में स्थित बर ग्राम पंचायत के दगदियो का बेरा में एक रहवासी मकान में सांप आने से हड़कंप मच गया. ऐसे में ग्रामीणों ने पर्यावरण प्रेमी बर निवासी सुरेंद्र सिंह को इसकी सूचना दी. मौके पर बुलवाकर इसका रेस्क्यू किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. उसके बाद सांप को बर के जंगल में छोड़ दिया गया. पर्यावरण प्रेमी सुरेंद्र सिंह आबादी क्षेत्र सहित अन्य जगहों से सैकड़ो सापों का रेस्क्यू कर चुके हैं.