कोटा: सरकारी कार्यालय के वॉटर कूलर में मिला सांप, निकालते वक्त स्नेक कैचर को डसा - स्नेक कैचर
कोटा सीएडी स्तिथ चंबल आफिस में गुरुवार को वाटर कूलर में सांप घुस गया. सांप पानी को ठंडा करने वाले हिस्से में आ गया. जानकारी होने पर स्नेक कैचर को बुलाया गया. सांप को निकालते वक्त सांप ने उसको डस लिया. लोगों का कहना है कि सांप जहरीला नहीं है.