राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

छोटे-छोटे बच्चों ने बना डाला ताजिए में हिंदुस्तान - tajia

By

Published : Sep 10, 2019, 3:24 PM IST

प्रदेशभर में आज मोहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है. जगह-जगह ताजिया के जुलूस भी निकाले जा रहे हैं. साथ ही अलग-अलग संस्कृति भी इन ताजियों में झलक रही है. वहीं प्रदेश के नागौर जिला मुख्यालय स्थित न्यारो के मोहल्ले के बच्चों ने इस बार ताजिया में हिंदुस्तान के नक्शे को बना डाला है. यह ताजिया लोगों को अपनी ओर इस कदर आकर्षित कर रहा है कि इसको देखने के लिए नागौर ही नहीं बल्कि आस-पास के गांवों के लोग भी नागौर पहुंच रहे हैं. वहीं ताजिया बनाने वाले 14 वर्षीय अशरफ अली ने बताया कि यह ताजिया उन्होंने मोबाइल पर एक पुराने ताजिए की वीडियो को देख कर बनाया है. अली ने बताया कि इस ताजीए को बनाने में 3 महीने का समय लगा है और इस ताजिए के निर्माण में 5000 से ज्यादा का खर्च आया है. अली ने बताया कि 5 बच्चों ने मिलकर इस ताजिए को तैयार किया है. किसी बड़े व्यक्ति का इसमें सहारा नहीं लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details