सुनिधि चौहान की पिलानी में स्टेज से सुरीली परफोर्मेंस पर झूम उठे युवा - ओएसिस 2019 में सुनिधि चौहान
झुंझुनू के पिलानी में आयोजित 'ओएसिस 2019' सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगातार प्रसिद्ध और नामचीन हस्तियों की परफॉर्मेंसेस का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में सोमवार को कार्यक्रम में गायिका सुनिधि चौहान ने परफॉर्मेंस दी. सुनिधि ने इस दौरान अपनी सुरीली परफोर्मेंस से ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.