Corona से बचाव के लिए सिंगर ने गाया अनूठा गीत - covid 19 news
शादी विवाह समारोह में भाग लेने वाले एक सिंगर ने कोरोना महामारी के बीच एक अनूठा गीत गाया है. भीलवाड़ा में सिंगर गणेश सुराणा उर्फ लंकेश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कोरोना से कैसे बचाव करें, इस विषय पर उन्होंने एक गीत गाया. उनका मानना है कि जागरुकता ही कोरोना से बचाव के सबसे बड़ा माध्यम है, जितना लोग जागरुक होंगे. उतना ही कोरोना वायरस से खतरा कम होगा.