भरतपुर में बैंड-बाजों के साथ निकली कलश यात्रा, भागवत ज्ञान यज्ञ प्रारंभ - bharatpur
नगर(भरतपुर). कस्वावासियों की ओर से कस्बे के नगरेश्वर महादेव मंदिर पर श्री मद भागवत सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हुआ. इस अवसर पर बेंडबाजो के साथ महिलाओं व पुरूषों ने भव्य कलश यात्रा निकाली, जहां कस्बेवासियों ने कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत किया. कस्वावासियों की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ 23 से 30 जून तक चलेगी, जिसमें नगर के व्यास कथावाचक सुरेश कुमार कथावाचन करेंगे. भागवत सप्ताह के समापन पर हवन यंग के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.