राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

भोलेनाथ को रिझाने के लिए भक्तों ने नहीं छोड़ी कोई कसर... - balotra

By

Published : Aug 5, 2019, 10:11 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). सावन के महीने में इस बार चार ही सोमवार होने के कारण अब एक ही सोमवार शेष है. जिसके चलते तीसरे सोमवार को शिव मंदिरो में भक्तों की भीड़ ज्यादा रही. सुबह से ही बांटेश्वर महादेव मंदिर, गोगेश्वर मंदिर, शिव परिवार दरबार, होटलु महादेव, वोंकेश्वर महादेव, घेवेश्वर महादेव सहित शहर के अनेक शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई.. सावन के माह में सोमवार को भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व होता है. भक्तों ने जलाभिषेक किया और बेलपत्र के साथ धतूरा भगवान को चढ़ाया.सभी मंदिर बम बम भोले के जयकरों से गुंजायमान हो उठे और भक्त अपने माथे पर चंदन का टीका लगा शिव भक्ति में रमते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details