ऐसे शिक्षक पर शर्म आती है : बच्चों के सामने हुआ नग्न..शराब के नशे में जमकर मचाया उत्पात - drunken physical teacher in udaipur
उदयपुर में कोटडा उपखंड के खजूरिया स्कूल में शारीरिक शिक्षक ने शराब के नशे में स्कूल में जमकर उत्पात मचाया. उसे किसी ने टोका तो गाली-गलौच कर डाली. टीचर ने बच्चों के सामने ही कपड़े उतारे और अश्लीलता करता रहा. आरोपी शिक्षक देवी लाल मीणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी स्कूल में दो घंटे तक उत्पात करता रहा. देवीलाल शांत नहीं हुआ तो इसकी सूचना थाने में दी गई. पुलिस ने उसे पाबंद करके छोड़ दिया है.
Last Updated : Jan 12, 2022, 10:54 PM IST