सलामुद्दीनः कंपकंपाती ठंड में दो जून की रोटी का इंतजाम - Bhilwara Hindi News
तस्वीरों में दिख रहा ये मंदिर भगवान शिव का है...ये भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम पर स्थित है...त्रिवेणी महादेव पर तीनों नदियां बनास, बेडच और मेनाली आकर मिलती हैं...नदियों के बहते प्रवाह में बैठे ये सलामुद्दीन हैं, जो गंगा-जमुनी तहजीब की एक मिसाल हैं...कंपकंपाती ठंड में सलामुद्दीन त्रिवेणी संगम पर परिवार के पेट पालने का जुगाड़ कर रहे हैं...हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी में सलामुद्दीन पानी में डुबकी लगाकर छलनी से एक या दो रुपए का सिक्का तराशते हैं, जिससे दो जून की रोटी का इंतजाम कर सकें.