इशारों में पायलट ने गहलोत को दिया जवाब, कहा- मैं 50 साल तक यहीं हूं, सारे अधूरे काम पूरा करूंगा - पायलट
राजस्थान में सत्ता और संगठन में गहलोत और सचिन पायलट के बीच परस्पर पलटवार का दौर जारी है. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि मैं 50 साल तक यहीं रहूंगा. कहीं जाने वाला नहीं हूं, सारे अधूरे काम पूरा करूंगा. पायलट ने यह बयान एक कार्यक्रम में दिया. इनके इस बयान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले दिनों दिए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम गहलोत ने प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान की शुरुआत के दौरान कहा था कि दिल्ली की मीडिया खबरें चला रही थी कि पंजाब के बाद राजस्थान की बारी है. ऐसे लोगों को रात को सपने में पीएम मोदी दिखते हैं. मुझे अब 15-20 साल कुछ होने वाला नहीं, जिसे दुखी होना है वो हो लो. सरकार पूरे 5 साल चलेगी और अगली बार रिपीट होगी. मैं धारीवाल को वापस इसी मंत्रालय का मंत्री बनाऊंगा.