रिद्धि-सिद्धि का युद्ध देखकर थम जाएंगी सांसें! - ranthambore latest hindi news
सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर रिद्धि और सिद्धि की जोरदार फाइट देखने को मिली. टाइगर रिद्धि और सिद्धि की फाइटिंग देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो गए. टाइगर रिद्धि और सिद्धि की फाइटिंग को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया. दोनों टाइगर्स के बीच की फाइटिंग मंगलवार शाम की बताई जा रही है. रणथंभौर के जोन-3 में दोनों टाइगर्स के बीच फाइटिंग हुई है.