Republic Day 2022: SMS स्टेडियम में राज्यस्तरीय समारोह, देखिए Video - CM Ashok Gehlot
73 वें गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह (Republic Day 2022) के दौरान जयपुर के SMS स्टेडियम में डॉग स्क्वायड और घुड़सवार पुलिस जवानों के हैरतअंगेज प्रदर्शन ने लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया. वहीं, लोक नृत्यों और लोकगीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने देश की विविधता और सांस्कृतिक एकता का परिचय दिया. अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं की ओर से राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया. इसके बाद राज्यपाल ने परेड निरीक्षण किया. सेंट्रल पुलिस और सेना का बैण्ड वादन ने कार्यक्रम में पहुंचे हर एक को मंत्रमुग्ध कर दिया. आखिर में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.