Examination Centre के अंदर मां की परीक्षा और बाहर पिता की, देखिए Video... - Jaipur news
रीट परीक्षा (REET Exam 2021) के दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा की एक दूसरी तस्वीर भी नजर आई. जिसमें कागज-कलम नहीं बल्कि दुलारती हुई बाहों और जिम्मेदारी के कंधों के दम पर परीक्षा दी गई. जयपुर की सड़कों पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें परिवार की महिला को आगे बढ़ाने के लिए बच्चे की जिम्मेदारी उठाते हुए पिता नजर आए. सी-स्कीम स्थित एक परीक्षा केन्द्र के बाहर दो पिता अपने-अपने बच्चों को गोद में खिलाते दिखे क्योंकि उनकी मां रीट की परीक्षा दे रही थी. गुरुग्राम से अपनी पत्नी को रीट की परीक्षा दिलाने के लिए जयपुर पहुंचे रमाकांत ने बताया कि बच्चा अभी छोटा है ऐसे में उसे घर पर छोड़कर नहीं आ सकते थे. वहीं, एक अन्य पिता मनित मिश्रा ने बताया कि एग्जाम सेंटर में पत्नी की परीक्षा है और बाहर उनकी परीक्षा है कि अपने बच्चे को संभाल पाते हैं या नहीं. इस तरह की तस्वीरें आज लगभग हर एक परीक्षा केन्द्र के बाहर देखने को मिली.
Last Updated : Sep 26, 2021, 7:36 PM IST