राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

REET Exam 2021: सोया नहीं शहर, अभ्यर्थियों के जयपुर पहुंचने का दौर जारी - Reet

By

Published : Sep 26, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 8:46 AM IST

आज मानो जयपुर शहर सोया ही नहीं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) में भाग लेने लिए पूरी रात और अहले सुबह से परीक्षार्थी जयपुर पहुंच रहे हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष परीक्षा स्पेशल ट्रेनों (Exam special trains) का संचालन किया गया. वहीं, नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी लगाए गए. जयपुर में बनाए गए 592 परीक्षा केन्द्रों पर करीब ढाई लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाने जयपुर पहुंचे. हालांकि रेलवे स्टेशन के बाहर अभ्यर्थियों को उनके एग्जाम सेंटर के लिए डायरेक्शन देने को कोई खास व्यवस्था देखने को ​नहीं मिली. जयपुर में बने 24 क्लस्टर बस स्टैंड पर भी अभ्यर्थियों की संख्या व्यवस्था पर भारी पड़ती दिखी. इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न कोनों और यहां तक की दूसरे राज्यों से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं. ऐसे में जयपुर के रास्तों से परिचय नहीं होना और रेलवे स्टेशन और सिंधी कैंप बस स्टैंड के आस-पास कोई हेल्प डेस्क न होना अभ्यर्थियों के परेशानी का सबब बना. वहीं, राजस्थान हाईकोर्ट ने बीएड डिग्रीधारकों को रीट लेवल वन परीक्षा में शामिल होने के आदेश तो दिए लेकिन उनका रिजल्ट याचिका के निपटारे के अधीन रहने का फैसला सुनाया. ऐसे में हाईकोर्ट के आदेश के बगैर ऐसे अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सकेगा. इस आदेश के बाद जयपुर पहुंचे कुछ छात्रों में मायूसी भी देखने को मिली.
Last Updated : Sep 26, 2021, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details