'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेडसर की अपील, कहा-No Mask No Movement को अपनाएं - Dr. Anupama Soni corona message
राजस्थान सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड एंबेडसर डॉक्टर अनुपमा सोनी ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की है कि इस कोरोना महामारी के दौर में परिवार जनों का हित सोचते हुए बहुत अति आवश्यक कार्य पर ही घर से बाहर निकले. घर में रहें, सुरक्षित रहें. No Mask No Movement को आदत में डाल लें.