अजमेर में मानसून ने दी दस्तक, सड़के बनी तलैया - अजमेर में भीषण गर्मी
अजमेर में भीषण गर्मी के बाद मानसून ने आखिरकार दस्तक दे ही दी है. शनिवार शाम तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जिसमें अजमेर रेलवे स्टेशन की सड़कें ताल तलैया बनती हुई नजर आई. रेलवे स्टेशन पर पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़के पानी से लबालब होती हुई नजर आई तो वहीं पानी का बहाव काफी तेज नजर आया जिसके चलते लोगों की गाड़ियां भी पानी में ही रुक गई. इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि चारों और पानी का सैलाब का मंजर नजर आ रहा है. वहीं लोगों को अब गर्मी व उमस से राहत मिली है.