लॉकडाउन मिसालः क्वॉरेंटाइन पीरियड काट रहे मजदूरों ने बदल दी स्कूल की तस्वीर
सीकर के दातारामगढ़ के पलसाना राजकीय स्कूल में बने पलायन आइसोलेशन सेंटर में मजदूरों ने पूरे प्रदेश में नई मिसाल पेश की है. श्रमिकों ने स्कूल में बने पलायन सेंटर की रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया है. सेंटर पर ठहरे मजदूरों ने बताया, कि वो मेहनतकश लोग हैं, खाली बैठे तो बीमार हो जाएंगे. दरअसल पलसाना कस्बे के शहीद सीताराम कुमावत और सेठ केएल ताम्बी राउमावि में पलायन सेंटर संचालित है. यहां हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के 54 मजदूर ठहरे हुए हैं. ये सभी लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और इनका क्वारेंटाइन समय भी पूरा हो गया है.
Last Updated : Apr 22, 2020, 8:47 PM IST