जोधपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज - जोधपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां
जोधपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसको लेकर के छात्र-छात्राएं मेहनत कर कुछ अलग करने का प्रयास कर रहे हैं. समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इस दौरान समारोह में पुलिस की टुकड़ी भी परेड में शामिल होंगी. वहीं 150 से अधिक झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक के कलाकार अपने-अपने राज्यों के नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे. कार्यक्रम में राजस्थान के लंगा कलाकार भी अपने गायन की प्रस्तुतियां देंगे.