बरसाने और नंद गांव की लठमार होली का छोटा रूप, जयपुर के गोविंदेवजी मंदिर में... - गोविन्ददेव जी मंदिर
जयपुर में इन दिनों आराध्य गोविन्ददेव जी मंदिर में फाग की धूम देखी जा रही है. हजारों की संख्या में भक्त फाग उत्सव का आनंद लेने ठाकुरजी के समक्ष पहुंच रहे हैं. बरसाने और नंद गांव की लठमार होली का छोटा रूप शनिवार को गोविंदेवजी मंदिर में देखने को मिल रहा है.