सावन में भगवान शिव का 1 लाख बिल्व पत्रों से अभिषेक... - सावन में पूजा
सीकर. जिले के खण्डेला कस्बे में गणेश धाम स्थित शिव भगवान को प्रसन्न करने के लिए एक लाख बिल्व पत्रों से अभिषेक किया गया. आशीष सोनी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले 4 साल से गणेश धाम स्थित शिव मंदिर में श्रावण माह में भगवान शिव को जल चढ़ाने व पूजा करने अपने परिवार के साथ आता है. इस बार 5 दिन पहले 2100 बिल्व पत्रों से शिवजी का अभिषेक करवाया. बुधवार को परिवार और मित्रों के साथ मिल कर एक लाख बिल्व पत्रों का शिव अभिषेक करवाया. जब अभिषेक जारी था तो पूरे कस्बे में बारिश नहीं थी लेकिन गणेश धाम स्थित मंदिर में बारिश हो रही थी.