बाजारों में भीड़ देख पुलिस ने बरसाए लट्ठ, बेवजह घूम रहे लोगों को ऐसे किया काबू - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के कारण दूसरे वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद डूंगरपुर में शनिवार को सुबह होते ही बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी. कुछ दुकानें खुल गई तो कुछ थड़िया खोलकर बैठ गए, जहां लोगों की भीड़ होने लगी. वहीं सड़कों पर बेवजह ही घूमने-फिरने वाले लोगों को देखकर पुलिस एक्शन में आई और भीड़ को हटाना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए बेवजह घूमने वाले लोगों पर लट्ठ बरसाए. पुलिस की कार्रवाई होते ही शहर की सड़कों पर घूमने वाले गायब हो गए. कई लोगों को पुलिस ने वापस लौटाया. वहीं वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद खुली दुकानों, थडियों की भी बंद करवा दिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने शहर की विभिन्न सड़कों पर गश्त करते हुए फालतू में घूम रहे लोगों को भगाया.