चूरु में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च कर वाहनों को चेक किया
चुरू. पुलिस ने आरएसी के जवानों के साथ मंगलवार शाम को शहर में पंखा सर्किल, सर्किट हाउस और रतनगढ़ रोड पर पैदल मार्च किया. यह पैदल मार्च पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर निकाला गया था. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने शाम को पांच बजे बाद कोतवाली थानाधिकारी, सदर थाना अधिकारी, महिला थाना अधिकारी सहित आरएसी के जवानों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाया और एक घंटे बाद जाब्ते को पंखा सर्किल भेजा गया. इस पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. इस मार्च में एसएचओ सदर, एसएचओ महिला थाना सहित आरएसी के जवान शामिल रहे.