बारांः पचेल में कवि सम्मेलन का आयोजन - Poet Conference
बारां जिले के अंता के पचेल खुर्द में कवि सम्मेलन की शुरुआत कवयित्री नैना नसीब की ओर से सरस्वती वंदना से की गई. बाद में एक के बाद एक कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को गदगद कर दिया. वीर रस के कवि राजेन्द्र पंवार ने अपनी कविता मुमताज की याद में शाहजहां ताज बना देता है पर खूब दाद पायी. राजस्थनी कवि मुकुट मणिराज ने अपनी सुरीली आवाज में कविता पाठ करते हुए श्रोताओं के मन को झंझोर कर रख दिया. वहीं, कवि बाबू बंजारा ने सरे बजारा मत झांको बालम जी ओडा डोडा ,सुनाकर श्रोताओं को लौट पोट कर दिया.