363 पौधारोपण कार्यक्रम में विधायक ने लिया हिस्सा... - लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई
लोहावट (जोधपुर). जम्भेश्वर मंदिर कस्वा नगर में युवाओं ने 1 लाख रुपये इकट्ठा कर अमृता देवी उद्यान में गुरुवार को 363 पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां, इस कार्यक्रम में लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने भाग लिया. इस दौरान विधायक ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण प्रदूषण बड़ी समस्या है, जिससे पूरा विश्व जूझ रहा है. ऐसी स्थिति में कस्वा नगर के युवाओं ने जो पहल की है वो प्रेरणा दायक है. आज के समय में हर जगह ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, जिससे पर्यावरण संरक्षण किया जा सके.