श्रीमाधोपुर: पीर नूर मोहम्मद खान पठान का मनाया उर्स - sikar news
श्रीमाधोपुर कस्बे के पंचावाली फाटक के पास स्थित पीर नूर मोहम्मद खान पठान की दरगाह पर गुरुवार को उर्स मनाया गया. दरगाह कमेटी के सीताराम बोहरा ने बताया कि शाम 4 बजे तीज महल से बाबा की चादर जलसे के साथ रवाना होकर खटोड़ी बाजार, सुराणी बाजार, रींगा बाजार, राज पथ, स्टेशन रोड, सिनेमा हॉल गली होते हुए बाबा की दरगाह पर पहुंची. जहां चादर पेश की गई और केक काटकर बाबा का जन्मदिन मनाया. रात्रि में बाबा की खिदमत में कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
Last Updated : Oct 11, 2019, 7:29 AM IST