झालावाड़: 'हाड़ौती के नाथद्वारा' द्वारिकाधीश मन्दिर में फागोत्सव की धूम, भक्तों ने जमकर खेली होली
भारतीय संस्कृति में त्योहारों और उत्सवों का बहुत महत्व है. हर एक त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे में अब होली का त्यौहार आने वाला है. इसलिए जगह जगह फागोत्सव का आयोजन शुरू हो चुका है. हाड़ौती का नाथद्वारा कहे जाने वाले झालरापाटन के द्वारकाधीश मंदिर में भी बड़ी धूम-धाम से फागोत्सव मनाया जा रहा है. फागोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग मन्दिर परिसर में पहुंच रहे हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए फागोत्सव का आनंद उठा रहे हैं. साथ ही कृष्ण और होली के गानों पर जमकर डांस भी कर रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री द्वारिकाधीश पुष्टि सत्संग समिति के प्रवक्ता रवि राज पाटिल ने बताया कि बीते 30 सालों से मंदिर परिसर में फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.