मोबाइल, लैपटॉप नहीं तो क्या पढ़ाई छोड़ देंगे...धौलपुर का ये वीडियो देख जाग जाएगा जुनून - सराहनीय पहल
तस्वीरों में दिख रहा ये दृश्य किसी स्कूल का नहीं है...और ना ही किसी विद्यालय का प्रांगण है...यहां बैठा हर विद्यार्थी अक्षरों से शब्द, शब्दों से वाक्य और वाक्यों से अपनी तकदीर लिख रहा है...ज़मीन पर प्लास्टिक बिछाकर पढ़ रहे ये बच्चे अपने भविष्य का निर्माण कर रहे हैं...इसके सहभागी बने हैं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर के शिक्षक.