VIDEO : कांग्रेस नेता के हाथ लगाते ही गिर गई नहर, जांच कमेटी गठित - ETV Bharat Rajasthan News
झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा गुरुवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ रोशन बाड़ी नहर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान प्रमोद शर्मा ने जैसे ही कैनाल पर हाथ लगाया तो घटिया सामग्री उपयोग में लेने के कारण कैनाल का कुछ हिस्सा टूटकर (Part of Canal Collapsed in Jhalawar) नीचे गिर गया. कैनाल निर्माण में कमी पाए जाने पर उन्होंने रोष प्रकट किया और जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता कमलेश मीणा को आड़े हाथों लिया. शर्मा ने मौके से ही जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता से टेलीफोन पर बात की. जिस पर अधीक्षण अभियंता ने इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दोषी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.