आबादी क्षेत्र में अठखेलियां करते नजर आए रणथम्भौर के 2 पैंथर, कैमरे में कैद हुई अठखेलियां... देखें VIDEO - Rajasthan Hindi News
सवाई माधोपुर के रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क (Ranthambore National Park Rajasthan) की सुरक्षा दीवार फांदकर वन्य जीवों का आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार सुबह 2 पैंथर रणथम्भौर के नजदीक आबादी क्षेत्र में अठखेलियां करते दिखाई नजर आए. वन्यजीवों की आबादी क्षेत्रों में स्वच्छंद अठखेलियां वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हुई हैं. इस दौरान सड़क से गुजरने वाले एक वाहन चालक ने भी अपनी गाड़ी रोककर दोनों पैंथर की अठखेलियों को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया है. वन्यजीवों के आबादी क्षेत्रों में आने से लोग दहशत में है.