झुंझुनू : अभिभाषक संघ की ओर से एक दिवसीय कार्य बहिष्कार - Jhunjhunu chirwa news
झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे में अभिभाषक संघ की ओर से शुक्रवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया गया.साथ ही उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए अलवर में हुए मामले का विरोध जताया. इस अवसर पर चिड़ावा बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट खादिम हुसैन, अधिवक्ता मूलचंद शर्मा, सुरेंद्र पूनिया, गिरधारी लाल सोनी, दीपक स्वामी, सोनू तामडायत, लोकेश शर्मा, विपुल सैनी, अमित कुलहरी, संदीप कुमावत, रोनक हलमान, कमल शर्मा, विकास सैनी, नरेश कल्याण, अनिल मान, भीम सिंह सैनी, सुशील वर्मा, नयन कमल भारती, शीशराम झाझडिया, कृष्ण कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे.