जयपुर पुलिस की 'निर्भया स्क्वाड' के लिए बनाया गया गाना 'निर्भया भारत की बेटियां' Youtube पर लॉन्च - bollywood singer ravindra upadhyay
74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर पुलिस की 'निर्भया स्क्वाड' के लिए बनाया एक गाना यूट्यूब पर लांच किया गया है. इस गाने को बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय और रैपरिया बालम द्वारा आवाज दी गई है. 'निर्भया भारत की बेटियां' के नाम से यह गाना प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लांच किया गया है. जनता को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ इस गाने का निर्माण किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं और बालिकाएं निर्भया के बारे में जान सकें.