कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेला में सिने संध्या का आयोजन, श्रद्धा-सोहेल की जुगलबंदी ने बांध दिया समां - गायिका श्रद्धा पंडित
कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेले के तहत विजयश्री रंगमंच पर बुधवार शाम सिने संध्या के नाम रही. गायिका श्रद्धा पंडित ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा. जिससे विजयश्री रंगमंच के सामने बैठे दर्शक नाचने झूमने लगे. उनके साथ सोहेल सोलंकी ने भी गीतों की प्रस्तुति दी. बता दें कि तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नजर आए.