मुमुक्षुओं का अभिनंदन, भव्य वरघोड़ा निकाला - मुमुक्षुओं का अभिनंदन
सिवाना(बाड़मेर). सिवाना कस्बे के गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पांच दिवसीय स्वर्णजयंती महोत्सव के चौथे दिन रविवार को भव्य वरघोड़ा निकाला गया. बता दें कि वर्तमान सरपंच परिवार से दीक्षा ले रहे तीन सदस्य के साथ मेहता परिवार का एक दीक्षार्थी भी हैं, चारों मुमुक्षुओं की दीक्षा 14 दिसम्बर को बेंगलूरु में आचार्य विमलसागर सूरीश्वर के सान्निध्य में होगी.