लेकिन फिर भी...बिना किसी गम मैदान में डटे हैं ये बहादुर कर्मवीर... - ीोrajasthan news in hindi
कर्मवीर, यानि ऐसे योद्धा जो अपने फर्ज के लिए अंतिम सांस तक लड़ते हैं, लोगों की रक्षा करते हैं और वक्त आने पर दुसरों के लिए अपनी जान न्यौछावर कर देते हैं. करौली में फूल बरसा रहे लोग शायद इस बात को समझते हैं कि कोरोना महामारी से जीत दिलाने वाले असली योद्धा यही हैं. फिर वो लोग कौन है जो इन कर्मवीरों पर हमले कर रहे, चोटिल कर रहे हैं. देखिए यह वीडियो...