Car On Fire: देखें कैसे घर के बाहर खड़ी कार में बदमाशों ने लगाई आग!
जोधपुर के खाण्डा फलसा (Khanda Falsa) थाना क्षेत्र के सिवांची गेट (Siwanchi Gate) में CCTV कैमरे में बदमाशों की एक करतूत कैद हुई है. बीती रात को एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी कार को दो अज्ञात बदमाशो ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा (Miscreants Set Fire To A Car) दी. कैमरे में साफ दिख रहा है कि कैसे आग के हवाले करने से पहले एक शख्स ने कार के पीछे का शीशा तोड़ा, फिर दूसरे बदमाश ने पेट्रोल के जरकिन से पेट्रोल (Petrol) छिड़क कर आग लगा दी. पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में रिकॉर्ड हो गई.
Last Updated : Sep 24, 2021, 3:08 PM IST