सिरोही में माइनस 4 डिग्री पहुंचा पारा, पेड़-पौधों, झाड़ियों और घास पर जमी बर्फ...देखिए Video - सिरोही का मौसम
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. मावठ से कई जगह ठिठुरन बढ़ गई है और तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. सिरोही जिले में सर्दी का भारी प्रकोप देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में सोमवार को माइनस चार डिग्री तापमान (Minus four degree temperature recorded in Mount Abu) दर्ज किया गया. तापमान में हुई भारी गिरावट के बाद मैदानी इलाकों, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों को छत, बाहर रखे पानी में बर्फ की परत देखने को मिली.