माउंट आबू में चौथे दिन पारा रहा -3, चारों तरफ जमीं बर्फ की परतें
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले 4 दिनों से न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज (Sirohi Weather Update) किया गया है. पारे में लगातार इतनी जबरदस्त गिरावट कई वर्षो बाद देखने को मिली है. 24 जनवरी का न्यूनतम तापमान -4 डिग्री दर्ज किया था. वहीं, 25 जनवरी से 28 जनवरी तक लगातार न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज किया जा रहा है. पारा जमाव बिंदु से नीचे रहने के चलते माउंट आबू के मैदानी इलाकों, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत, फसलों, पेड़-पौधों पर बर्फ ही बर्फ जमी पाई गई. अलसुबह पर्यटक अपने वाहनों पर बर्फ जमीं देख रोमांचित हो उठे.