नवरात्र स्पेशलः धन-धान्य से समृद्ध करती है मां अन्नपूर्णा - Rajasthan news
आज नवरात्रि का आंठवा दिन है. नवरात्र के आठवें दिन देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना की जाती है. देवी महागौरी की पूजा को महाअष्टमी की पूजा के रूप में भी जाना जाता है. देश भर के मंदिरों में देवी दुर्गा के उपासक आज महाअष्टमी की पूजा करेंगे. उसके बाद नवमी तिथि की शुरूआत के बाद हवन-पूजन कर नवरात्र के अनुष्ठान की पूर्णाहुति की जाएगी. इस दिन माता महागौरी का विधि-विधान से पूजन करेंगे तो मां उत्तम फल देगी. मां अन्नपूर्णा माता के प्राचीन मंदिर की ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मां सभी मनोकामनाएं पूरी करती है और उनके घर में कभी अंजल की कमी नहीं होती. राजसमंद जिला मुख्यालय की दो प्रमुख पहाड़ियों में से एक पहाड़ी स्थित राजमंदिर में विराजित है. मां अन्नपूर्णा माताजी जहां से झील का नजारा दिव्य दिखाई देता है.