प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, विधायक ने होली की शुभकामानओं के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की
प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए मसूदा विधायक राकेश पारीक ने होली के पर्व पर मसूदा विधानसभा क्षेत्र सहित देश प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि होली का पर्व रंगों का त्योहार है इसे हर्षोल्लास के साथ मनाएं लेकिन सरकार की ओर से बनाई गई गाइडलाइन की पालना करते हुए ही बनाए. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अवश्य करें. विधायक राकेश पारीक ने कहा कि उनकी भी हार्दिक इच्छा थी कि वो भी क्षेत्र की जनता के बीच में जाकर होली का पर्व मनाते लेकिन कोरोना महामारी के चलते सभी से को सोशल मीडिया के माध्यम से होली के पावन पर्व की बधाई दी और कोरोना को लेकर सरकार की ओर से बनाई गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.