Jaipur Big News : चलती बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बची 40 यात्रियों की जान...देखें VIDEO - Hardly Saved Lives of Passengers in Dudu
राजस्थान में जयपुर के दूदू से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चलती निजी बस में आग लगने से (Massive Fire in Bus in Dudu) अफरा-तफरी मच गई. NH 8 जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग की घटना बताई जा रही है. हालांकि, बस में सवार 40 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि बस आगरा से उदयपुर जा रही थी. इसी दौरान सुबह 2.45 बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण बस में आग लग गई. सूचना के बाद मौजमाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर घटनास्थल पर पहुंची दमकर की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एनएच 48 पर गिदानी गांव के पास की घटना बताई जा रही है.