जैसलमेर में सजने लगे प्रतिष्ठान, दिखने लगी दीपावली की रौनक - दिपावली पर सजने लगे बाजार
जैसलमेर में दीपों के पर्व दीपावली को लेकर व्यपारियों सहित आम जन खासा उत्साहित नजर आ रहा है. शहर के सभी बाजारों में रौनक छाई हुई है. व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को तो महिलाएं अपने घरों को सजाने में लगी हुई है. वहीं आकर्षक सजावट के लिए आम जन बाजारों से जमकर खरीददारी कर रहे है.