कोटाः हजरत इमाम हुसैन की याद में निकाला ताजियों का जुलूस - Etawah news
कोटा के इटावा में मुस्लिम समुदाय ने हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजियों का जुलूस निकाला. वहीं समुदाय के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. साथ ही जगह - जगह छबीले लगाकर लोगों को शर्बत पिलाया गया. वहीं बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा. वहीं प्रशासन ने वाहनों को बायपास से डायवर्ट किया. जिससे वाहन चालकों को भी आसानी रही और नगर में जाम के हालात भी नजर नहीं आई.इससे पूर्व पुरानी मस्जिद से ताजियों का जुलूस शुरू हुआ. जो पुराने बाजार से होते हुए मुख्य बाजार पहुंचा. जहां लोगों ने जगह - जगह पर ताजियों को अगरबत्ती लगाकर सिन्नी के बाटी.